हरियाणा के इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पर Action की मांग, जानिेए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:21 AM (IST)
जींद: राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली के बिल माफी व सेटलमेंट की अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोनू शर्मा के खिलाफ अधिवक्ता घनश्याम गोयल ने शिकायत दी है। आरोपी सिरसा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि अफवाह के बाद महिला व पुरुष राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि उनको सोशल मीडिया से बिजली बिल माफ की जानकारी मिली है। इनमें से कई लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में गुहार लगाने के बाद निराश वापस लौटे।
शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसी सामग्री जनहित के विरुद्ध है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जिम्मेदार उपयोग के मानदंडों का उल्लंघन करती है। ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। इसके लिए एसपी जींद, एसपी सिरसा व कार्रवाई की मांग की गई है।