आदमपुर उपचुनाव: भव्य बिश्नोई के नामांकन को चुनौती, मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 10:36 AM (IST)

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में भाजपा-जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के नामांकन को चुनौती देने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत भेजी गई है। हिसार के एडवोकेट राजेश जाखड़, इनैलो के उम्मीदवार कुरड़ाराम नम्बरदार सहित पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर.एस.चौधरी ने शिकायत भेजी है। इन शिकायतों में भव्य बिश्नोई का नामांकन खारिज करने की मांग की गई है। वहीं एडवोकेट राजेश जाखड़ ने भी शिकायत की प्रति आदमपुर निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी है।

इनैलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर.एस.चौधरी ने शिकायत में कहा कि भव्य बिश्नोई के ऊपर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में फौजदारी के चार आपराधिक मुकदमे 13 दिसम्बर 2022 की तारीख में लंबित हैं, जिसमें प्रत्येक मामले में उन्हें सात वर्ष तकनीकी सजा हो सकती है। जबकि भाजपा के उम्मीदवार ने अपने नामांकन में खुद के खिलाफ  मात्र एक मुकदमा होना दर्शाया है। इन सभी मुकदमों की विस्तृत जानकारी कोर्ट की साइट पर कोई भी देख सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके भाजपा के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने खुद के ऊपर दर्ज मुकदमों की सही जानकारी छिपाई है इसलिए इनका नामांकन रद्द किया जाए।वहीं इस मामले पर पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई का कहना है कि भव्य पर जितने केस थे, सभी के नंबर दिए हुए हैं। हमने कुछ नहीं छिपाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static