20 मई तक मोस्ट वांटेड आदित्य इंसां करे सरेंडर, नहीं तो होगा भगौड़ा घोषित

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 01:53 PM (IST)

पंचकूला: 25 अगस्त को राम रहीम के दोषी करार होने के बाद दंगे भड़काने और देशद्रोह के मामले में आरोपी आदित्य इंसा की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अगर आदित्य इंसां की 20 मई तक गिरफ्तारी नहीं होती या वह सरेेंडर नहीं करता तो उसे भगौड़ा घोषित कर दिया जाएगा। आठ महिनों में पुलिस ने आदित्य पर इनाम की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। साथ ही आरोपी के खिलाफ दो बार गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुका है।

आदित्य इंसां सहित अन्य सात आरोपियों के नाम के 1000 पोस्टर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्तान के  सार्वजनिक स्थानों पर लगाए हैं। 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा मामले में जारी मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर आदित्य इंसां के खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस भी जारी है। लेकिन अब तक न तो उसकी गिरफ्तारी हुई है अौर न ही उसने सरेंडर किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static