3 कोरोना मरीजों की मौत पर प्रशासन हुआ सतर्क, संक्रमितों का रुटीन चेकअप करने के दिए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 07:54 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): जिले में एक दिन में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि घरों में आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का रुटीन चेकअप किया जाए। अगर किसी मरीज को थोड़ी बहुत भी दिक्कत है तो तुरंत ही उसका इलाज किया। 

हालांकि मरे तीनों कोरोना संक्रमित पहले ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और तबीयत बिगड़ने पर पीजीआई में दाखिल करवाया था। जहां पर मौत हो गई। जिले में अब तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें से दस मौते पिछले 18 दिन में हुई। इस बारे स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। इसी के चलते जिले में मौजूद टीबी के मरीजों के सैंपल लेने का अभियान चलाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static