Dengue को लेकर प्रशासन अलर्ट, सरकार का निर्देश बुखार के हर मरीज का होगा डेंगू का चैकअप

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 04:30 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : बदलते मौसम में मलेरिया व डेंगू जैसे संक्रामक रोग पनपने लगते हैं, इससे पहले ही रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डोर टू डोर जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। जिससे डेंगू के लारवे को पनपने से पहले खत्म किया जाएगा। हरियाणा सरकार ने भी प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बुखार के हर मरीज का डेंगू चैक अप किया जाएगा। 

PunjabKesari
कोरोना महामारी के बाद अब डेंगू बीमारी भी पैर पसारने लगी है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बुखार के हर मरीज का डेंगू का चैकअप किया जाएगा। रोहतक जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल बिरला का कहना है कि सरकार के निर्देश के अनुसार डेंगू बीमारी को लेकर तैयारियां पहले से ही शुरू कर ली गई है। बदलते मौसम को देखते हुए शहर में दो टीम लगाई गई है। हालांकि अभी तक जिले में डेंगू का कोई मरीज नहीं है। अगर किसी इलाके में डेंगू का मरीज मिलता है तो उस इलाके में फोगिंग करवाई जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static