Lok Sabha Election 2024: असलाह न जमा करवाने वालो पर प्रशाशन हुआ सख्त, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 10:40 AM (IST)

टोहाना(सुशील): लोकसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंस धारी असलाह रखने वाले लोगों में असलाह जमा करवाने को लेकर सुस्ती देखने को मिल रही है, जिसके चलते प्रशासन ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने व लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है ताकि वे शीघ्रता से असलाह जमा करवा दे।

थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि टोहाना क्षेत्र में 1344 लोगों के पास लाइसेंस धारी असलाह है, जो उन्हें लोकसभा चुनाव को देखते हुए जमा करवाना है लेकिन अभी तक 325 लोगों ने ही असलाह जमा करवाया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई समय पर असल जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा। प्रसारण द्वारा जनता से लाइसेंस जमा करवाने को लेकर अपील भी की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static