अवैध प्लास्टिक गोदामों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाही, रात के अंधेरे में SDM ने मारा छापा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 11:19 AM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीन कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ मंे अवैध प्लास्टिक स्क्रैप की डम्पिंग और स्टोरेज के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। दिन के साथ अब रात में भी प्रशासनिक टीमें छापेमारी कर रही है। एसडीएम अभिनव सिवाच ने भी रात में अपनी टीम के साथ छोटूराम नगर में अवैध प्लास्टिक स्क्रैप डम्पिंग गोदामों पर छापेमारी की।

मौके पर प्लास्टिक की डम्पिंग करते हुए चार वाहनों को भी पकड़ा। एसडीएम अभिनव सिवाच ने मौके पर जारी अवैध गतिविधी को देखते हुए अवैध तरीके से प्लास्टिक कबाड़ की डम्पिंग और स्टोरेज करने वाले तीन गोदामों को सील कर दिया और चार वाहनों को इम्पाउंड भी करवा दिया है।

एसडीएम अभिनव का कहना है कि भारतीय न्याय संहित की धारा 163 के तहत शहरी क्षेत्र में अवैध प्लास्टिक कबाड़ की स्टोरेज, डम्पिंग और कटाई छंटाई पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अवैध तरीके से ये काम कर रहे हैं। जिसके कारण पिछले दिनों छोटूराम नगर में आग भी लगी थी । अवैध प्लास्टिक डम्पिंग, स्टोरेज और कटाई छंटाई के कारण प्रदूषण भी फैल रहा है । इसलिए प्रशासन ने सख्ती से ये कार्यवाही की है और लगातार इस कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान नगर परिषद और पुलिस की टीमें भी साथ रही।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static