अंबाला, चरखी दादरी, कैथल, कुरुक्षेत्र व महेंद्रगढ़ में प्रशासनिक कामकाज हो रहा प्रभावित, जानिए क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:14 AM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के पांच जिलों अंबाला, चरखी दादरी, कैथल, कुरुक्षेत्र और महेंद्रगढ़-नारनौल में पिछले कई सप्ताह से अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) का पद खाली पड़ा है। एडीसी की नियुक्तियों के अभाव में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होने की खबर है। राज्य में वरिष्ठ एचसीएस अधिकारियों के लिए एडीसी के 15 पद निर्धारित हैं, लेकिन केवल चार जिलों में ही उन्हें नियुक्तियां दी गई है। इसके विपरीत आइएएस कैडर के अधिकारियों के लिए सात पद निर्धारित हैं, जबकि 13 जिलों में उन्हें एडीसी के पद पर नियुक्त किया गया है।
तीन माह में हरियाणा में डेढ़ दर्जन एचसीएस अधिकारी प्रोमोट होकर आइएएस बने हैं। प्रदेश में लागू व्यवस्था के अनुसार जिलों में एडीसी के पद पर न केवल आइएएस बल्कि वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी भी तैनात किये जा सकते हैं। राज्य के सभी 22 जिला मुख्यालयों पर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) का स्थायी पद स्वीकृत है, जो जिला प्रशासन में उपायुक्त (डीसी) के बाद दूसरा बड़ा उच्च प्रशासनिक पद होता है।
कुछ वर्षों पहले तक जिले के एडीसी के पद पर तैनात अधिकारी इस पद के साथ-साथ जिले का सचिव आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) एवं डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास एजेंसी) का सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) भी होता था, परंतु अब ऐसी व्यवस्था नहीं है. हालांकि वर्तमान में एडीसी उसके संबंधित जिले का पदेन (पद के कारण) जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी (डीसीआरआइओ) होता है।