अंबाला में जुआ खेलते 19 लोग गिरफ्तार, जुआरियों का कोर्ट तक निकाला पैदल मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 05:03 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। शहर के व्यस्ततम इलाके जगाधरी गेट पर स्थित एक दुकान में छापेमारी कर पुलिस ने 19 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस टीम ने जब दुकान के अंदर दबिश दी, तो वहां बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए 19 लोगों में एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए और कानून के नियमों का पालन करते हुए नाबालिग को हिरासत में लेने के बजाय उसके परिजनों को बुलाया और उसे उनके सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिजनों को हिदायत दी गई कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।

जुआरियों का कोर्ट तक निकाला पैदल मार्च 

PunjabKesari

इस कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को सरकारी गाड़ी में ले जाने के बजाय पैदल ही अंबाला कोर्ट तक ले जाने का फैसला किया। शहर के बीचों-बीच से पुलिस के कड़े पहरे में गुजरते इन जुआरियों का यह 'पैदल मार्च' चर्चा का विषय बना रहा। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से समाज में एक कड़ा संदेश जाता है और अपराध करने वालों में कानून का खौफ पैदा होता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static