अंबाला में तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, 20 फीट तक घसीटा, मौके पर मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 05:05 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट के मीठापुर इलाके में तेज रफ्तार कार ने महिला की जान ले ली। बुधवार को एक सफेद आई-20 कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि महिला करीब 20 फुट तक सड़क पर घसीटती चली गई। इस जोरदार टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
इस जोरदार टक्कर के बाद कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। महिला की पहचान 45 वर्षीय पुष्पा के रूप में हुई है।
दूर तक घसीटती चली गई महिला

जानकारी के अनुसार, महिला रोड की साइड खड़ी थी। जैसे ही वह सड़क पार करने लगी तो तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की एक आई-20 कार ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी की महिला कार के बोनट से टकराकर दूर तक घसीटती चली गई। आगे जाकर महिला सड़क पर बेसुध हालत में सड़क पर गिरी। इस भीषण टक्कर में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सड़क पर लोगों की भीड़ देखकर बिना रुके मौके से फरार हो गया।
दवाई लेने आई थी महिला

मृतक महिला के देवर ने बताया कि उनका परिवार एक भट्टे पर ईंट बनाना का काम करते हैं। उन्होनें बताया कि उसकी भाभी पुष्पा मीठापुर में दवाई लेने के लिए गई थी। किसी तरह सूचना मिली की उसकी भाभी की एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

जांच अधिकारी रघुबीर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल वाहन का आंशिक विवरण सामने आया है, जिसमें कार का रंग सफेद और नंबर सीरीज HR78A बताई जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि आरोपी चालक को जल्द पकड़ा जा सके।
आसपास के लोगों में रोष
जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। दोषी की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती की मांग कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)