कैथल ITI में शुरू हुए दाखिले, इस दिन तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:48 AM (IST)

कैथल: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने ITI में दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। शुक्रवार सुबह से स्टूडेंट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं कैथल में जिला स्तर पर दाखिला कमेटी का गठन कर दिया गया है। जिले में कुल 19 ITI हैं, जिनमें 9 गवर्नमेंट और 10 प्राइवेट ITI हैं। इन ITI में करीब 6 हजार सीटें हैं। दाखिले के लिए 21 जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 
ये Document होंगे दाखिले के लिए जरूरी
दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार कार्ड, फैमिली ID, बैंक खाता संख्या देना जरूरी है। जिले में इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं में कुल 11056 विद्यार्थी पास हुए। 10वीं में कुल 9270 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। इनमें 4243 छात्र तथा 4777 छात्राएं शामिल हैं।  ITI में जहां स्किल ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं फीस नाम मात्र की ली जाती है। ITI करने वाली युवतियों को मुफ्त दाखिला दिया जाता है। सरकार की तरफ से निशुल्क बस पास की सुविधा तथा टूलकिट के तौर पर 1000 रुपए दिए जाते हैं। ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग कोर्स के तहत दाखिला लेने वाली युवतियों को 500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी दी जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static