हरियाणा के एडवोकेट जरनल बलदेव राज महाजन ने वासु रंजन शांडिल्य को वकालत का दिया लाइसेंस
punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 07:12 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : पंजाब हरियाणा बार कौंसिल के चेयरमैन एवं हरियाणा के एडवोकेट जरनल बलदेव राज महाजन ने आज वकालत की डिग्री फर्स्ट डिवीजन में पास करने वाले वासु रंजन शांडिल्य को बार काउंसिल के कार्यालय में वकालत का लाइसेंस देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह वकालत की दुनिया में समाज के अंतिम नागरिक को न्याय देने के लिए हमेशा आगे रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ऐसे व्यक्तियों को जो पैसे के अभाव से कानूनी सेवाएं नही ले पा रहे उन्हे मुफ्त कानूनी सेवा देंगे।
वकालत का लाइसेंस मिलने के बाद एडवोकेट जरनल बलदेव राज महाजन से आशीर्वाद लेते हुए वासु रंजन शांडिल्य ने उन्हे आश्वासन दिया कि वह वकालत व वकील के पद की गरिमा को कभी खंडित नहीं होने देंगे और ऐसे लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे जो समाज में पैसे के अभाव से इंसाफ से वंछित रह जाते है ।एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा ऐसे लोगों को वह मुफ्त कानूनी सेवाएं स्थानीय अदालत से उच्च अदालत तक देंगे और सदैव वकालत धर्म की ईमानदारी से पालना करेंगे ।