दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में सरकार आने पर देंगे 24 घंटे फ्री बिजली: अरविंद केजरीवाल
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान रविवार को भिवानी की अनाज मंडी में आयोजित कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में सरकार आने पर 24 घंटे फ्री बिजली दी जाएगी।
4 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शपथ ग्रहण में हुए शामिल
इस मौके पर प्रदेश भर से राज्य, लोकसभा, विधानसभा और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ नवनियुक्त सर्किल स्तर के पदाधिकारी पहुंचे। लगभग 4 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शपथ ग्रहण में शामिल हुए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने खट्टर सरकार को जमकर कोसा। परिवर्तन के संकल्प ले साथ भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के कोने कोने से आए पदाधिकारियों को सम्मान देकर भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा ये रैली नहीं है, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह है। जिस दिन रैली करेंगे तो वो कितनी बड़ी होगी।
‘प्रदेश के एक-एक घर में जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल से हरियाणा में परिवार जोड़ो अभियान शुरू कर रहे हैं। प्रदेश के एक एक घर में जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। एक एक घर में जाकर चाय दूध पीना और बताना कि केजरीवाल हरियाणा का लाल है, म्हारा ही छोरा है। दिल्ली ठीक कर दी तो हरियाणा को भी करवा दो। अगले डेढ़ महीने में 15 अक्टूबर तक हरियाणा के अंदर बूथ स्तर पर 10-10 लोगों की कमेटी तैयार हो जायेगी। हरियाणा में 20 हजार बूथों पर 10-10 लोगों की कमेटी का मतलब पूरे हरियाणा में 2 लाख पदाधिकारी आम आदमी पार्टी के होंगे। उन्होंने कहा जिस पार्टी के पास 2 लाख पदाधिकारी होंगे, उस पार्टी को दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सत्ता में है, लेकिन उनके पास दिल से काम करने वाले हजार कार्यकर्ता भी नहीं होंगे।
आप से किसान,मजदूर घरों से लोग जुड़ रहे हैं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी से किसान, मजदूर, आम घरों के युवा, नौकरी पेशा लोग जुड़ रहे हैं। अगर सत्तासीन पार्टियां अच्छा काम कर लेती तो हमें राजनीति में आने की जरूरत नहीं पड़ती। इन पार्टियों और नेताओं ने हरियाणा को लूट लिया, इसलिए हमें आम घरों के लोगों को राजनीति में आने की जरूरत पड़ी। उन्होंने कहा मुझे याद है अन्ना आंदोलन में जब इन्होंने हमारी बात नहीं मानी। मेरा अन्ना जी से खूब बाद विवाद होता था। अन्ना जी राजनीति को कीचड़ बोलते थे, तब मैंने अन्ना जी को कहा था इस कीचड़ की सफाई के लिए राजनीति में उतरना पड़ेगा। बाहर बैठ के सफाई नहीं होगी।
'एक दिन बीजेपी का खात्मा आम आदमी पार्टी ही करेगी'
उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग ताने भी देंगे कि किस पार्टी से जुड़ गए, छोटी सी पार्टी है, कल खत्म हो जाएगी। परिवार के लोग ताने देंगे। अमित शाह कहते फिरते थे, यूं कल ही खत्म कर देंगे। हम पंजाब में भी आ गया। फिर हरियाणा में भी आ जायेंगे। आप देखना एक दिन देश से बीजेपी पार्टी का खात्मा आम आदमी पार्टी ही करेगी।
पद और टिकट का लालच है तो गलत पार्टी में आ गए
उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पद और टिकट का लालच है तो आप गलत जगह आ गए। यहां रहना है तो देश के लिए कतरा कतरा कुर्बान करना पड़ेगा, घर फूंकना पड़ेगा। आज मनीष सिसोदिया जेल के अंदर है, सतेंद्र जैन फर्जी केस में एक साल से जेल में थे। उनको बीजेपी ने 10 बार ऑफर दिया, केजरीवाल का साथ छोड़ दो, आम आदमी पार्टी छोड़ दो। आज मनीष सिसोदिया बीजेपी में चला जाए, कल उसकी बेल हो जायेगी। आज सतेंद्र जैन बीजेपी में चला जाए, उसके केस खत्म हो जायेंगे, लेकिन वे शेर के बच्चे हैं। भगत सिंह के चेले हैं। ऐसे ही नहीं आए। सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने इतना खा लिया कि इनकी सात पुश्तों को कमाने के जरूरत नहीं पड़ेगी। बहुत कठिनाई आएंगी, मेहनत बहुत करनी पड़ेगी। आज हरियाणा में जबरदस्त अंडर करंट चल रहा है, हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है। मेहनत करोगे, हरियाणा में भारी बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। हमारा एक लक्ष्य है, मछली की आंख की तरह आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है।
हरियाणा में बिजली के बिलों का बुरा हाल, एक कमरे के घर का हजारों में बिल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में बिजली आंदोलन के दौरान पता चला कि खट्टर सरकार उलट सुलट बिल बना कर भेज रही है। एक कमरे का मकान, एक पंखा, एक बल्ब और एक कूलर का बिल 10 हजार से 15 हजार आता है। बिल ठीक कराने जाते हैं तो 5 हजार बिजली वाले मांगते हैं। हरियाणा में सबसे मंहगी बिजली मिल रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खट्टर साहब कहते हैं फ्री- फ्री- फ्री। खट्टर साहब की बिजली फ्री, उनके मंत्रियों की बिजली फ्री और जनता बिजली के पैसे दे। बिजली आंदोलन में हरियाणा की जनता ने गांव में बिजली के बिलों की होली जलाई। और बिल भर रहे हैं तो बिजली के 8-10 घंटे के कट से लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को बिजली के बिल नहीं देने पड़ते। खेती के लिए बिजली फ्री है। दिल्ली में बिजली फ्री है, पंजाब में बिजली फ्री है, हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर 24 घंटे फ्री बिजली देंगे। दिल्ली में हमने 24 घंटे फ्री बिजली दे, पंजाब में डेढ़ साल में हमने 24 घंटे और फ्री बिजली देने का काम किया। गांव गांव जाकर बताना पड़ेगा कि 24 घंटे और फ्री बिजली चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दें।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने दिल्ली में काम करके दिखा दिया, डेढ़ साल में पंजाब में भगवंत मान ने करके दिखा दिया। अब हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी करेगी। अगर, काम नहीं करें तो बेशक वोट मत देना, खट्टर साहब ऐसा बोल सकते है कि काम नहीं किया तो वोट मत देना? दिल्ली और पंजाब में फोन करके पूछो अगर काम नहीं किया तो वोट मत देना, लेकिन एक मौका तो आम आदमी पार्टी को बनाता है। एक एक घर में जाकर खट्टर साहब के 5 साल के निकम्मेपन की पोल खोलें। बीजेपी ने बेड़ा गर्क कर दिया हरियाणा का। कोई स्कूल नहीं बनाया, कोई अस्पताल नहीं बनाया। बेड़ा गर्क कर दिया।
देश के बच्चों को फ्री शिक्षा, देश की जनता को फ्री इलाज फ्री की रेवड़ी नहीं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि खट्टर साहब बोलते हैं फ्री की रेवड़ी, फ्री की रेवड़ी। देश के गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा देते हैं तो वो फ्री की रेवड़ी नहीं। गरीब लोगों को फ्री इलाज देते हैं तो वो कोई पाप थोड़ी करते हैं। इनकी तरह अपना घर तो नहीं भरते। बीजेपी वालों ने नया शिगूफा छोड़ दिया, वन नेशन वन इलेक्शन। वन नेशन वन इलेक्शन से देश को क्या मिलेगा। वन नेशन वन एजुकेशन होना चाहिए। वन नेशन वन इलाज होना चाहिए। सबको बेहतर से बेहतर शिक्षा और सबको बेहतर से बेहतर इलाज। चाहे अदानी का बेटा हो, अंबानी का बेटा हो, सबके लिए वन एजुकेशन, वन इलाज।
बड़े बड़े अखबारों में छप रहा, एक आदमी के लिए काम कर रही मोदी सरकार
उन्होंने कहा कि आज विश्व भर के अखबारों में छप रहा है, भारत सरकार एक आदमी के लिए काम कर रही है। एयरपोर्ट उसको दे लिए, रेलवे उसको दे दिया, एलआईसी उसको दे दिया और वोट 140 करोड़ लोगों से चाहिए। पूरा भारतवर्ष उसको दे दिया। अभी प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स का दौरा करके आए, वापस ग्रीस होकर आए, तो पता चला उनको ठेका दिलवाकर आए हैं।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि भिवानी में बदलाव की चिंगारी लेकर आए हर कार्यकर्ता का चला हुआ हर कदम हमारे सर माथे पर है। भिवानी की धरती पर जन्मे हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा और दशा दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा वाले इसे रैली न समझ लें ये कार्यकर्ताओं की मीटिंग है। जब दिल्ली और पंजाब में चुनाव थे तो कुछ लोग कहते थे कि सर्वे में तो आपकी पार्टी आती ही नहीं, लेकिन हम लोगों को बताना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सर्वे में नहीं सीधा सरकार में आती है। ऐसा हमने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया अब हरियाणा में करके दिखाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)