गन कल्चर के बाद अब इस मुद्दे पर भड़की हरियाणा की 4 खापें, SP से मिलकर की सख्त कार्रवाई की मांग
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:17 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले में खापें अब एक्शन मोड़ में नजर आती दिख रही हैं। गुरुवार को दाढ़न खाप, माजरा खाप, चहल खाप और खटकड़ खाप के प्रधान और सदस्य अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले। खापों की मांग है कि गावों के अंदर DJ बजाते समय गन कल्चर को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
दाढ़न खाप के प्रधान सूरजभान और माजरा खाप के प्रधान गुरबिंन्द्र सिंह ने कहा है कि आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं कि प्रदेश में शादियों में अश्लील गाने और गन कल्चर को बढावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होनें कहा कि सभी जिले के DJ बजाने वालों की लिस्ट तैयार की जाये। जिसमें सभी को DJ बजाने का टाइम सेट किया जाए। ताकि कहीं भी DJ पर लचर गीत बजते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई होनी चाहिए। वहीं खापों ने गन कल्चर के गाने डिलीट किए जाने पर सरकार का धन्यवाद किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)