पंचकूला में महिला की किडनैपिंग के बाद 3 जिलों की पुलिस लगी पीछे, कैथल में गाड़ी छोड़ भागे नकाबपोश(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 07:08 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : पंचकूला में अपनी मालकिन के साथ गाड़ी में बाजार गई नौकरानी को तीन नकाबपोश होने गाड़ी सहित किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद आरोपी अंबाला से होते हुए कैथल की ओर आ रहे थे और अंबाला पहुंचते ही उन्होंने किडनैप की गई महिला को वहीं फेंक दिया। जिसके बाद वह गाड़ी लेकर कैथल की ओर आ रहे थे जिनके पीछे दो जिलों की सीआईए टीम लगी हुई थी। जैसे ही आरोपी कैथल के क्योडक गांव के पास पहुंचे तो इधर से कैथल की सीआईए टीम भी आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रोडक्ट चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ आरोपियों का रस्ता रोका तो आरोपी पुलिस के डर से रॉन्ग साइड में ही गाड़ी को खड़ी करके फरार हो गए।

PunjabKesari

जीरकपुर के रहने वाले कमलनाथ ने बताया कि उसकी बहन गाड़ी में अपनी नौकरानी के साथ पंचकूला के सेक्टर 20 में बने एक्सिस बैंक के एटीएम से गाड़ी को चालू छोड़कर पैसे निकालने गई थी। तभी वापस आकर देखा थी वहां पर ना तो गाड़ी थी और ना ही नौकरानी थी। जिसके बाद उसने अपने घर पर परिजनों और पुलिस को कॉल की और उसके बाद उसका भाई ट्रेकिंग के द्वारा उस गाड़ी का पीछा करता रहा और उसके बाद पंचकूला की पुलिस भी आरोपियों को पकड़ने के लिए उसके साथ आ रही थी। तभी आरोपियों ने अंबाला में उनकी नौकरानी को उतार दिया और गाड़ी लेकर कैथल की तरफ आ रहे थे। तभी कैथल पुलिस की मदद से उनको गांव क्योड़क में रोक लिया गया। इसके बाद आरोपी गाड़ी को गांव में ही छोड़कर फरार हो गए।

PunjabKesari

वहीं क्योड़क चौकी इंचार्ज धनपति ने बताया कि उनके पास कंट्रोल रूम से एक वीटी आई थी। नकाबपोश आरोपी पंचकूला से एक महिला और ब्लैक कलर की गाड़ी को किडनैप करके कैथल की ओर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आरोपियों का रास्ता रोक दिया और आरोपी रॉन्ग साइड में गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static