Haryana: चुनाव आयोग के जवाब के बाद बीजेपी ने Congress पर कसा तंज, जानिए क्या कहा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 09:58 PM (IST)
चंडीगढ: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे। ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर बूथों पर वोट न डालने देने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी, लेकिन अब मतगणना के लगभग 20 दिन बाद चुनाव आयोग ने 1600 पन्नों में एक-एक आरोप का जवाब दिया है, और साफ कहा कि जिस तरह के आधारहीन आरोप लगाए गए, उससे अराजकता फैलने का डर है।
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव में 26 शिकायतें की थीं. चुनाव आयोग ने अनियमितताओं के वह आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को वोटिंग और काउंटिंग जैसे संवेदनशील समय पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाने को लेकर चेताया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं।
वहीं इस संबंध में अब बीजेपी का बयान सामने आया है। बयान में कहा गया हरियाणा में जनता द्वारा पराजित कांग्रेस को चुनाव आयोग ने लताड़ लगाई और पार्टी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर लगाए गए सभी फर्जी आरोपों को भी खारिज़ कर दिया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को सलाह दी है कि वे अपनी चुनावी पराजय को जिम्मेदारी से स्वीकार करें। बेवजह आधारहीन झूठे आरोप लगाकर आम जनता के बीच में भ्रम ना फैलाएं और लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर न करें।
हरियाणा विधानसभा चुनावों की पूरी प्रक्रिया कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है। इसके पुख्ता सबूत देकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब दिया है।