कलर फेड व नमी वाली फसलों को नहीं खरीद रहीं एंजेसियां, किसान परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 01:10 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव) : प्रदेश के किसानों को सरकार ने फसल खरीद मापदंडों में छूट देकर राहत प्रदान की थी। जिसमें कहा गया था कि बारिश में भीगी किसानों की फसल का कलर फेड होने व निर्धारित मापदंडों से कुछ प्रतिशत ज्यादा नमी वाली फसलों को भी खरीदा जाएगा। लेकिन अभी भी अनाज मंडियों में कलर फेड व अधिक नमी वाले अनाजों को नहीं खरीदा जा रहा है। जिसे लेकर किसान खासे परेशान दिख रहे हैं।
क्योंकि किसान अपनी फसल को बेचने के लिए अनाज मंडी तो जरूर लेकर आते हैं। लेकिन खरीद करने वाली एजेंसियों द्वारा किसी की फसल में नमी बता दी जाती है तो किसी का कलर फेड बता दिया जाता है। उसके बाद किसान अपनी फसल को या तो आढ़तियों के यहां औने पौने दामों में बेचते हैं या फिर अपनी फसल वापस अपने घर ले जाते हैं। अब ऐसे में खरीद एजेंसियों की मनमर्जी कहे या फिर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही इसका जबाब किसी के पास नहीं है।
मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार
यह नजारा सोहना अनाज मंडी का है। पूरी अनाज मंडी किसानों की फसल से भरी पड़ी है। काफी संख्या में गेहूं खुले में पड़ा हुआ है, किसानों को फसल खाली करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। गंदगी पसरी हुई है। अनाज खाली करने वाले किसानों की फड़ो पर लोगों ने टीन शेड डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। ओर अपनी-अपनी दुकान खोलकर कारोबार कर रहे हैं। आवारा पशुओ का जमावड़ा है। सोहना की अनाज मंडी को समस्याओ की मंडी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।
एसडीएम के आदेश को अधिकारियों ने किया दरकिनार
हालांकि किसानों की समस्याओं को लेकर सोहना एसडीएम ने दो-तीन दिन पहले सोहना अनाज मंडी का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश भी दिए, लेकिन सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम साहब के आदेशों को दरकिनार कर दिया। जब हमने किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर एसडीएम साहब से बात की तो उनका कहना था कि अगर किसी किसान को कोई समस्या आती है तो वह एसडीएम कार्यालय में आकर अपनी समस्या बता सकता है। जिसका समाधान कराया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)