फसल अवशेषों में आग लगाने वालों से कृषि विभाग ने वसूला लाखों रुपए का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 04:04 PM (IST)

इस्माईलाबाद: शाम के वक्त क्षेत्र में कई स्थानों पर आसमान में हर तरफ धुआं-धुआं ही नजर आता है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। फसल अवशेषों में आग लगाने के कारण जहां खेतों की उपजाऊ शक्ति को नष्ट हो रही है, वहीं आग से मित्र  किट भी नष्ट हो रहे हैं। इसके चलते कई बार उन्हें बड़ा नुक्सान भी झेलना पड़ता है।जिसमें उनकी खुद की फसल आग की  भेंट चढ़ जाती है या कहीं बाहर पड़ोसी किसान के खेत भी इसकी चपेट में आए हैं।

इसके अलावा सड़क के आसपास लगाई गई आग के कारण कई बार बड़े सड़क हादसे होने के कारण जानमाल के नुकसान भी हो चुका है। हालांकि कृषि विभाग द्वारा आग लगाए जाने के मामलों को रोकने के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें कृषि विकास अधिकारी के अलावा पटवारियों व ग्राम पंचायत की मदद भी ली जा रही है। तकनीकी तौर पर सैटेलाइट के जरिए आग लगाने के मामले पकड़कर उन पर जुर्माना किया जा रहा है। जिसके चलते कृषि विभाग ने लाखों रुपए का जुर्माना किसानों से वसूल कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static