कृषि मंत्री ने आंदोलन में प्राणों का बलिदान देने वाले किसानों का किया अपमान: कुलदीप शर्मा

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 09:11 AM (IST)

गन्नौर : विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने राज्य कृषि मंत्री जे.पी. दलाल के विवादास्पद बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जे.पी. दलाल ने कृषि मंत्री होते हुए जो टिप्पणी की है उससे किसानों का अपमान हुआ है। उन्होंने आंदोलन में प्राणों का बलिदान देने वाले किसानों का अपमान किया है जो शर्मनाक है। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के लिए किसान कितना मूल्य रखते हैं। कृषि मंत्री को किसानों के सामने हाथ जोड़ कर माफी मांगनी चाहिए। कुलदीप शर्मा रविवार को गढ़ी केसरी स्थित कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कुलदीप शर्मा ने कहा कि किसाना आंदोलन को लेकर भाजपा आरोप लगा रही है कि यह आंदोलन राजनीतिक है। भाजपा किसानों के आंदोलन को तोडऩे के लिए हर हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस इस आंदोलन के माध्यम से राजनीति नहीं कर रही, यह आंदोलन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है। कांग्रेस किसानों की मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने बताया कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस अब हर खंड पर महापंचायत करेगी। इस मौके पर कृष्ण कौशिक, विनीत त्यागी, अशोक त्यागी, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static