करनाल: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने तरावड़ी अनाज मंडी का किया दौरा... गेहूं खरीद के प्रबंधों का लिया जायजा
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 09:51 AM (IST)

करनाल : प्रदेश भर की मंडियों में गेहूं की खरीद हो रही है, अब सरकार ने लस्टर लॉस की समस्या का जिम्मा भी अपने ऊपर ले लिया है और साफ कह दिया है कि किसान की गेहूं का दाना दाना खरीदा जाएगा। करनाल की तरावड़ी अनाज मंडी में कृषि मंत्री जे पी दलाल ने दौरा किया और व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार उम्मीद है कि करनाल जिले ने गेहूं की पैदावार पहले से अधिक देखने को मिलेगी और यहां तो चमक की भी समस्या नहीं है, पर जहां जहां गेहूं में चमक की समस्या है या दाना टूटा हुआ है हम उस गेहूं को भी खरीदेंगे। जैसे-जैसे खरीद होगी जल्द ही किसानों के खाते में पेमेंट करने का प्रयास करेंगे।
जे पी दलाल ने कहा कि हमने अधिकारियों को बोल दिया है कि गेहूं के उठान को और तेज किया जाए। हालांकि समस्या आएगी नहीं, क्योंकि यहां उठान हैफेड और फूड सप्लाई की तरफ से किया जा रहा है और गेहूं को गोदामों में रखा जा रहा है। जे पी दलाल किसानों को संदेश देते हुए नजर आए कि किसान मंडी में अपना सूखा माल लेकर आएं ताकि उन्हें ज्यादा देर ना इंतजार करना पड़े।
वहीं आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आप पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है। जहां से मैं चुनाव लड़ता हूं वहीं के आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो हैं। किसानों को उम्मीद थी कि पंजाब में सरकार आने के बाद उन्हें एसवाईएल का पानी मिलेगा, जो राज्य उन्होंने एसवाईएल के नाम पर लिया है। उससे किसान बहुत रूष्ट है, हरियाणा में उनका कुछ नहीं है। एसवाईएल पानी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, हमारी लड़ाई इसको लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि हम बड़ी गंभीरता के साथ इसको ले रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि पानी हरियाणा का हक है और हम वो हरियाणा को जल्द दिलवाएंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)