करनाल पहुंचकर ड्रोन दीदी से मिले कृषि मंत्री, किसान आंदोलन के सवालों से बचते आए नजर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 04:38 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के सुल्तानपुर गांव पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को जोरदार स्वागत किया गया। यहां मीडिया के किसानों के सवालों पर कृषि मंत्री बचते नजर आए। मंत्री ने गांव में पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर का दौरा किया, साथ ही घरवालों से भी बात की।

यहां सरकार द्वारा बनवाई गई E-लाइब्रेरी में जाकर बच्चों से बात करते हुए नजर आए। साथ ही साथ उन्होंने ड्रोन दीदी की तरफ से उड़ाए गए ड्रोन को देखकर उनकी तारीफ की।

PunjabKesari

करनाल के सुल्तानपुर गांव में मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं इस गांव जाकर ग्रामीणों से बात करूं। सुल्तानपुर गांव एक सम्पूर्ण , विकसित, आदर्श गांव है, पांच पौंड यहां की अद्भुत पद्धति है। इस गांव में कोई भी FIR नहीं है। गांव की ये सोच इसे और आगे ले जाएगी। 

PunjabKesari

उन्होनें कि हरियाणा सरकार को बधाई जो 23 फसलें जो एमएसपी पर खरीद रहे हैं। यहां का धान दुनिया भर में जाता है, खासकर अरब देशों में। वहीं किसान जब किसान आंदोलन के बारे में सवाल पूछा गया तो वो बचते हुए नजर आए। उन्होनें कहा कि मैं कल भी किसानों से मिला और रोज किसानों से मिलता हूं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static