भिवानी नगर परिषद घोटाले को लेकर कृषि मंत्री का बयान, कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 08:31 AM (IST)

भिवानी: हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भिवानी नगर परिषद के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के गबन और घोटाले के मामले की जांच कराई जाएगी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
दलाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर जांच की मांग की थी और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सतर्कता विभाग की टीम भिवानी पहुंचकर जांच का कार्य आरंभ करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)