Good News: अंबाला से इस दिन शुरू होगी हवाई सेवाएं, यहां के लिए उड़ेगी पहली फ्लाइट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:13 AM (IST)

अंबाला : अंबाला जिले में बने हवाई अड्डे से अब हवाई सेवाएं शुरू होने जा रहीं हैं। नगर निकाय चुनाव खत्म होने के बाद यहां से घरेलू उड़ानें शुरू की जाएगी। चुनावी सभा में विज ने कहा कि उन्होंने अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाकर दिया है और जल्द आचार संहिता हटते ही एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ होगी।

विपक्षियों ने नहीं किया कोई काम

अनिल विज ने बताया कि अंबाला छावनी से विमान उड़ाने के लिए बड़ी-बड़ी एयरलाइन ने एविएशन मंत्रालय में अप्लाई तक किया है। उन्होंने जो काम करवाए आप सभी जानते हैं। किसी ने हमारे कामों की 60 सेकेंड में 60 कामों की वीडियो बनाई, जोकि हमारे द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाती है। मगर विपक्षियों द्वारा एक काम भी नहीं किया गया।

विकास के लिए 25 करोड़ मंजूर

हाल ही में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिली है। अंबाला कैंट के डोमेस्टिक एयरपोर्ट को लेकर फिलहाल अंबाला-श्रीनगर-अंबाला के रूट को फाइनल किया गया है। इसके लिए आरसीएस रूट फ्लाईबिंग एयरलाइंस उड़ान के लिए मंजूरी दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static