Air Show: हरियाणा का पहला एयर शो कल हिसार में, आज फाइनल रिहर्सल... 9 विमान दिखाएंगे करतब

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 08:25 AM (IST)

हिसार: हरियाणा के हिसार स्थित प्रदेश के पहले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर कल पहली बार एयर शो होने जा रहा है। आज सुबह 9 बजे एयर शो को लेकर फाइनल रिहर्सल होगी। एयर शो को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। हवाई अड्डे पर सूर्यकिरण की टीम पहुंच गई है। सूर्यकिरण की टीम में शामिल पायलटों ने हिसार के शहीद विंग कमांडर साहिल गांधी के परिवार को एयर शो का निमंत्रण उनके घर जाकर दिया है।

वहीं हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी इस एयर शो में मौजूद रहेंगे। रिहर्सल के दौरान 9 जहाज एक साथ करतब दिखाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को 3 जहाजों ने एक साथ करतब दिखाए थे। प्रशासन की ओर से पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें नियुक्त की गई हैं।

  हरियाणा के पहले एयर शो को देखने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने कई एकड़ में फैले मैदान की सफाई करवाई है और वहां दरिया बिछाई गई हैं। इन सबके अलावा 15 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी लगाई गई हैं।

 सूर्यकिरण वायु सेना की 52वीं स्क्वॉड्रन का हिस्सा है, जिसकी स्थापना 1996 में हुई थी। यह टीम भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक्स प्रदर्शन टीम है। इस टीम में 13 पायलट हैं। इनमें से केवल 9 ही एक साथ उड़ान भरते हैं। इसके लिए केवल लड़ाकू विमान के पायलटों का चयन किया जाता है। उनके पास किरण विमान संचालन का 1,000 घंटे और लड़ाकू उड़ान का लगभग 2,000 घंटे का अनुभव होता है।
 
पायलटों के अलावा, इस टीम में एक फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और योग्य उड़ान प्रशिक्षक शामिल हैं। यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखा चुकी है। यह टीम कर्नाटक के बीदर वायुसेना स्टेशन पर स्थित है। इसने कई प्रस्तुतियां दी हैं। सूर्य किरण टीम ने अपना पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 15 सितंबर, 1996 को कोयंबटूर स्थित वायुसेना प्रशासनिक महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में दिया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static