ओपी चौटाला के पैरोल पर आते ही जेजेपी नेता अजय चौटाला ने लगाई पैरोल की अर्जी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:07 PM (IST)

ब्यूरो: इनेलो के सुप्रीमो ओपी चौटाला को अपने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई में शामिल होने के लिए एक हफ्ते की पैरोल मिलने के बाद जेजेपी नेता ने अजय चौटाला ने भी दिल्ली हाई कोर्ट में पैरोल के लिए याचिका दाखिल की है। जिस पर 28 अगस्त को सुनवाई होगी है। जानकारी के अनुसार उन्होंने याचिका में कहा कि वह हिसार के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पीजी कोर्स करते हैं और उसके पेपरों के लिए उन्हें दिल्ली होई कोर्ट से 4 हफ्ते की पैरोल मांगी है।

वहीं बता दें ओम प्रकाश चौटाला ने कि कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनके पोते अर्जुन चौटाला की सगाई 18 जुलाई 2019 को होगी। इसमें शामिल होने के लिए उन्होंने 4 सप्ताह पैरोल की मांग की थी, जहां से उन्हें 1 सप्ताह के लिए ही राहत मिल पाई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static