अजय चौटाला को बड़ा झटका, पैरोल अर्जी खारिज

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली:दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचना दी गई कि उपराज्यपाल ने जेल में बंद इनेलो नेता अजय चौटाला की परीक्षा की तैयारी के लिए और परिवार में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए उनकी एक महीने की पैरोल की अर्जी को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति योगेश खन्ना के समक्ष यह जानकारी दी गई। उन्होंने उपराज्यपाल का आदेश पढ़ने के बाद कहा कि फैसला लिया जा चुका है इसलिए उनकी अर्जी बेकार हो जाती है। 

चौटाला ने उच्च न्यायालय में संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने इस तथ्य के बावजूद पैरोल की उनकी अर्जी पर फैसला नहीं किया है कि उन्हें अपने परिवार में एक शादी समारोह में भाग लेना है। सक्षम अधिकारी को उनके आवेदन पर निर्णय लेने का निर्देश देने की मांग करते हुए उन्होंने अपनी पी.जी. डिप्लोमा की परीक्षा की तैयारी के लिए भी पैरोल मांगी थी जो 28 जून से 12 जुलाई के बीच होनी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static