आदमपुर के लिए JJP नेताओं का चुनावी शेड्यूल नहीं हुआ तय, अजय चौटाला बैठक कर लेंगे फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2022 - 07:46 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनाव करने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला बैठक करने के बाद यह फैसला लेंगे कि आदमपुर उपचुनाव  में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कब प्रचार करेगा और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में जिला परिषद और आदमपुर उपचुनाव को लेकर हर दिन चुनाव समीकरण बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की ही जीत होगी।
 

डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बोला हमला

 

डिप्टी सीएम मंगलवार को अपने सिरसा स्थित निवास पर लोगों को दिवाली की बधाई दे रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तक आदमपुर उपचुनाव में जेजेपी पार्टी नेताओं की ओर से प्रचार का शेड्यूल तय नहीं किया गया है। इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। उनके निर्देशों के आधार पर ही पूरी पार्टी प्रचार के लिए जल्द ही आदमपुर में जुटेगी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चुनावों में भी गठबंधन विजयी होगा। वहीं भूपेंद्र सिंह हुडा द्वारा आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ कहने के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आदमपुर किसका गढ़ है, इसकी जानकारी तो हुडा को समय ही बताएगा। उन्होंने कहा कि हुडा तो ऐलनाबाद को भी कांग्रेस का गढ़ मानते थे, लेकिन वहां कांग्रेस का किला ढह गया था। 

 

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस द्वारा चुनाव के संदर्भ में राम रहीम की पैरोल देने पर आपत्ति जताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम रहीम का मैटर लीगल है। किसी भी कैदी को एक अवधि के  बाद पैरोल लेने का अधिकार होता है।  कैदी को पैरोल मिलना जेल मैनुअल के हिसाब से उसका अधिकार है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को लगता है कि राम रहीम की पैरोल को लेकर सरकार ने लीगल कदम नहीं उठाया तो सरकार के खिलाफ अपील कर सकते है। 

 

हुड्डा के हाथ में रहकर जल्द खत्म हो जाएगी कांग्रेस : अजय चौटाला

 

इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला ने कहा कि  चुनाव की तैयारियां भी पार्टी की ओर से चल रही है। जिला परिषद के लिए उनकी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे है, हालांकि उन्होंने कहा कि जिला परिषद में उम्मीदवार पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में अभी वे प्रचार में नहीं गए है। उन्होंने आदमपुर को भजन लाल का गढ़ बताने पर पलटवार करते हुए कहा कि गढ़ तो राजा महाराजाओं के होते थे। प्रजातंत्र में गढ़ किसी भी नेता का नहीं होता है। गढ़ तो प्रजा का होता है। जनता जिसे चाहेगी उसका गढ़ बनाएगी। अजय चौटाला ने कांग्रेस द्वारा आदमपुर उपचुनाव में जीत का दावा करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तो देश भर में धरातल में जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस की कमान भूपेंद्र सिंह हुडा के हाथों में है, वह कांग्रेस निकट भविष्य  में जल्द खत्म हो जाएगी। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static