विजय दिवस की 51वीं पुण्यतिथि पर अजय सिंह यादव ने शहीदों को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 01:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_12image_13_39_251861436rewariaa.jpg)
रेवाड़ी (महेंद्र) : आज देश विजय दिवस की 51वीं पुण्यतिथि मना रहा है जहां रेवाड़ी के राजेश पायलट चौक पर स्थित रेजांगला पार्क में बने स्मारक पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए शहीदों को नमन किया।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि आज शहीदों की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसलिए हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज चीन सीमा में हस्तक्षेप कर रहा है और केंद्र सरकार इस पर कोई कड़ा संज्ञान नहीं ले रही है। अजय सिंह यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में नरेंद्र मोदी चीन को लाल आंखें दिखाने की बातें करते थे लेकिन आज वह प्रधानमंत्री होते हुए भी सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं।
उन्होंने बिहार सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि जब हरियाणा में शराब बंदी की गई थी तो वह भी पूरी तरह सफल नहीं हो पाई और उसे बंद करना पड़ा। इसी तरह बिहार में भी शराब बंदी सफल नहीं हो रही है इसलिए इसे लिमिटेड कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि गुजरात में भी शराब बंदी लागू की गई है लेकिन वहां भी हर वैरायटी की शराब हर समय उपलब्ध हो जाती है और वहां भी लोग शराब पीकर मर रहे हैं इसलिए शराब बंदी कोई सशक्त विकल्प नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)