पलवल आईटीआई परिसर में निकला अजगर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 05:55 PM (IST)
पलवल(दिनेश): पलवल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रांगण में आज सुबह 10 बजे के करीब अजगर देखा गया। घटना की सूचना मिलने पर वन्य जीव विभाग की फरीदाबाद की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने दीवार तोड़कर अजगर को काबू में किया।
अजगर की सूचना वन्य जीव विभाग की टीम को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकडऩे का प्रयास किया। लेकिन अजगर आईटीआई के प्रांगण में बनाई जा रही चारदीवारी में फंस गया। जिसके बाद चारदीवारी को तोड़कर अजगर को बाहर निकाला। टीम के सदस्यों ने अजगर को काबू कर लिया। वन्य जीव विभाग के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि अजगर की लंबाई 4 फुट के करीब है और वजन लगभग साढ़े सात किलोग्राम है।
उन्होंने बताया कि यह अजगर एक दिन पहले भी देखा गया था जिसकी सूचना उन्हें मिली थी लेकिन अजगर छुप गया था। बुधवार को दोबारा अजगर दिखाई दिया। टीम ने अजगर को काबू कर लिया है। अब अजगर को फरीदाबाद सूरजकुंड के पहाड़ी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।