Rohtak: चिड़ियाघर में सेल्फी ले रहा था युवक, तभी अचानक शेरनी निकली पिजरे से बाहर... उड़े सबके होश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:44 PM (IST)
रोहतक(दीपक): तिलयार झील पर स्थित चिड़ियाघर में एक बड़ा हादसा टल गया। घटना उसे समय हुई जब चिड़ियाघर देखने गया एक युवक शेरनी के पिंजरे के बाहर सेल्फी और वीडियो बना रहा था। वह बिल्कुल शेरनी के पिंजरे के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था और शेरनी उसके पीछे वीडियो में दिखाई भी दे रही है। इस दौरान शेरनी दरवाजे पर पंजा और टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है, इसके बाद अचानक युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ जा रहा है।
युवक ने बताया कि दरवाजा इतना कमजोर था की शेरनी के धक्के से वह खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई। आनन फानन में चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने सभी को चिड़ियाघर से बाहर निकाला और शेरनी को वापस पिंजरे में पहुंचा दिया। युवक ने बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था की कोई छोटा बच्चा भी उसे तोड़ सकता है। यह कहीं ना कहीं चिड़ियाघर देखने जाने वालों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है और चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारी ही इसके लिए जिम्मेदार है। यही नहीं युवक ने तो नसीहत दे डाली की जो भी चिड़ियाघर में आए वह कम से कम अपनी सुरक्षा का ध्यान में खुद ही रखें। फिलहाल इस संबंध में चिड़ियाघर में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है।