हरियाणा का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट, क्षेत्र में खुशी का माहौल
punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 01:46 PM (IST)

हिसार: कहते हैं जब कुछ करने का जुनून हो तो कोई मुश्किल राह का रोड़ा नहीं बन सकती। हिसार के सेक्टर 9/11 निवासी आकाश लोहान आकाश लोहान ने भी यही साबित कर दिखाया है। हरियाणा का नाम रोशन करते हुए सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हासिल किया है। उन्हें सिख रेजिमेंट मिली है।
बता दें कि चेन्नई में 7 मार्च को पासिंग आउट परेड हुई, जहां आकाश को लेफ्टिनेंट का तमगा मिला। बेटे की इस कामयाबी को उनकी मां सीमा लोहाल ने चेन्नई में जाकर देखा। आकाश के पिता नरेंद्र वर्तमान में जिंदल फैक्ट्री में मैनेजर है। पूरे क्षेत्र में उनके चयन पर खुशी का माहौल है।