नूंह-पलवल में हो रही है सर्वजातीय हिंदू महापंचायत, दोबारा ब्रजमंडल यात्रा पर हो सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 12:35 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहिनिया):  हरियाणा में नूंह हिंसा के बाद पलवल में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत हो रही है। पहले इसे नूंह में किया जाना था लेकिन प्रशासन ने कर्फ्यू और माहौल को देख परमिशन नहीं दी, जिसके बाद पलवल की नूंह-पलवल रोड पर पोंडरी गांव में ये महापंचायत हो रही है। इस महापंचायत में 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को लेकर फैसला लिया जाएगा। 
 
 
सर्वजातीय हिंदू महापंचायत में गुरुग्राम, नूंह व पलवल जिले के लोगों को बुलाया गया है। महापंचायत के आयोजकों ने कहा कि इसमें 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद 6 घंटे तक बंधक रहे लोगों और प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा करने के साथ ही कई बड़े निर्णय लिए जांएगे। महापंचायत मेवात के 40 हिन्दू पाल और 12 मुस्लिम पाल के चौधरी अरूण जैलदार के मार्गदर्शन में होगी।

 PunjabKesari
 

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा फैल गई थी। हिंसा की आग पड़ोसी जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद में भी फैली थी। अन्य जिलों में भी छिटपुट घटनाएं देखने को मिली थीं। हिंसा के दौरान होमगार्ड के 2 जवानों सहित 6 लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही 150 से ज्यादा वाहनों को फूंक दिया गया और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static