ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन ने किया प्रदर्शन, इस मांग को लेकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 02:57 PM (IST)

 

कैथल(जोगिंद्र): कैथल में आज ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के द्वारा पिहोवा चौक बिजली घर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। गौरतलब है कि यूनियन ने पिछले कई महीनों से विभाग को पत्र लिखकर विभाग में हो रहे गलत कार्य को लेकर लिखित में सूचना दी थी और मांग की थी कि इन पर कारवाई की जाए परंतु विभाग ने उनकी अनदेखी की।

विभाग में कई कर्मचारी 10-10 सालों से एक ही सीट पर कार्य कर रहे हैं जबकि काम करने वाले कर्मचारियों को इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया जाता है। अधिकारियों ने अपने चहेतों को एक ही जगह पिछले कई सालों से सीट पर बैठा रखा है।  कर्मचारियों ने मांग है कि जो कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं उनके ट्रांसफर इधर से उधर ना किए जाएं क्योंकि जो टेक्निकल कर्मचारी हैं वह सिर्फ ऑफिस में खाली बैठे रहते हैं। उनकी वजह से लाइन लॉस होता है और दुर्घटनाएं भी होती हैं इसीलिए टेक्निकल कर्मचारियों को फील्ड में लगाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static