हरियाणा पुलिस भर्ती में आयु में छूट की मांग तेज, छात्रों ने विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 08:35 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा पुलिस की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही युवाओं में जैसे जोश भर गया है। पुलिस की भर्ती में 3 साल की अतिरिक्त आयु में छूट के लिए काफी छात्र व छात्राएं मंत्रियों, सांसदों और अपने क्षेत्र के विधायकों से मिलकर अपना ज्ञापन दे चुके हैं। इसी कड़ी के तहत आज छात्रों ने हरियाणा के विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण से मिलकर उनको पुलिस भर्ती में 3 साल की अतिरिक्त आयु में छूट के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान हरविंदर कल्याण ने बच्चों की बातों को सुना और उनको बताया कि ये बात हमारे ध्यान में है। इस पर अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पूरा आश्वासन दिया कि मैं अपने जन्मदिन के इस पर्व पर आप सभी की बात आगे रखूंगा और इसको करवाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
सीएम सैनी को भेजे पत्र में युवाओं ने लिखा है कि हम हरियाणा के लाखों युवा अभ्यर्थी, जो वर्षों से कड़ी मेहनत कर हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल जैसे सम्मानजनक पदों के लिए तैयारी कर रहे हैं, आपके समक्ष अपनी गंभीर समस्या प्रस्तुत कर रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी पदों के लिए CET 2022 के बाद जुलाई 2025 में हुआ जिसके कारण युवाओं की उम्र ज्यादा हो गई हैं CET का आयोजन समय पर न होकर काफी विलंब से हुआ जिससे भर्ती प्रक्रिया में कई वर्षों का विलंब हुआ।
इस प्रशासनिक देरी के कारण हजारों योग्य अभ्यर्थी आयु सीमा पार कर चुके हैं, जबकि वे शारीरिक, शैक्षणिक एवं अन्य सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं। हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि इस अन्याय को दूर कर युवाओं को न्याय प्रदान किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)