हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन का आरोप, सत्ता के नशे में वायदों को भूले दुष्यंत

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 08:56 AM (IST)

चंडीगढ़ : ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान हरिनारायण शर्मा, महासचिव बलवान सिंह दोदवा, वरिष्ठ उप-प्रधान सुरेश लाठर, उप-महासचिव मायाराम उनियाल व कैशियर विनोद शर्मा ने कटाक्ष किया कि प्रदेश के डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला ने सत्ता हासिल करने के लिए विधानसभा चुनाव में कर्मचारियों की पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने, पंजाब के समान वेतनमान देने, रोडवेज के निजीकरण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने व बुढ़ापा पैंशन 5100 रुपए प्रति माह देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए अपने मैनिफैस्टो में शामिल किया था तथा विश्वास दिलवाया था कि अगर जजपा सत्ता में आती है तो इन मुद्दों को पहली कलम से लागू किया जाएगा।  

जिस पर विश्वास करते हुए प्रदेश की जनता व कर्मचारियों ने जजपा को दिल खोलकर वोट दिया तथा  दुष्यंत चौटाला को हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने का काम किया। लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि दुष्यंत चौटाला सत्ता के नशे में चूर होकर किए गए सभी वायदों को भूल गए।

यूनियन ने मांग की है कि अगर जजपा की प्रदेश की जनता व कर्मचारियों के प्रति थोड़ी सी भी जवाबदेही बनती है तो दुष्यंत चौटाला को तुरंत गठबंधन सरकार से इस्तीफा देकर जनता के बीच में आना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता में जजपा के प्रति एक विश्वास की भावना बने। यूनियन ने चेतावनी दी है कि 3 मार्च को करनाल में होने वाली संयुक्त बैठक में रोडवेज के निजीकरण व किलोमीटर स्कीम के विरोध में एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static