स्कूल जानें वाले बच्चों और अभिभावकों के लिए जरूरी खबर, हरियाणा में कल सभी प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 09:26 PM (IST)

हिसार : हरियाणा में बुधवार 16 जुलाई को हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला निजी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की बैठक के में लिया गया। यह बैठक सोमवार को हिसार के फ्लेमिंगो टूरिस्ट कांप्लेक्स में हुई। इसके लिए जिला मुख्यालयों पर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। यह फैसला हिसार के नारनौंद क्षेत्र के एक निजी स्कूल में छात्रों ने प्रिंसिपल की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के मामले में लिया गया है।

इस बैठक में प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने सरकार से प्रिंसिपल जगबीर सिंह को शहीद का दर्जा देने और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का अनुदान देने की मांग की।
कहा कि इस मामले के चलते निजी स्कूल संचालकों व अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निजी स्कूल संचालक बार-बार सरकार से मांग कर चुके हैं कि शिक्षक सुरक्षा कानून पास किया जाए। उन्होनें मांग करते हुए कहा कि स्कूल संचालक व डायरेक्टर को गन का लाइसेंस दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस द्वारा गश्त की जाए।

अभिभावक पढ़ाएं नैतिकता का पाठ- कुंडू

उन्होनें मांग करते हुए कहा कि स्कूलों में अनुशासन बनाने के लिए शिक्षकों को कुछ अधिकार भी दिए जाएं। स्कूलों में अध्यापक नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं लेकिन इसमें अभिभावकों का सहयोग भी बहुत जरूरी है। इसलिए अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वह भी अपने बच्चों को ये सभ्य समाज की जरूरी बातें समझाएं। उन्होनें मांग करते हुए कहा कि प्रिंसिपल जगबीर पानू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static