हिसार जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, इस तारीख के बाद लगेंगी कक्षाएं, जानें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 06:59 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल 5 और 6 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे। यह निर्णय माननीय उपायुक्त के निर्देशानुसार लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों एवं स्टाफ को पूर्ण अवकाश रहेगा। साथ ही विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय परिसर में जलभराव की स्थिति से निपटने, आवश्यक सामग्री की सुरक्षा एवं पानी की निकासी हेतु आवश्यक कदम उठाएँ।
स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सहयोग से विशेष ध्यान देने को कहा गया है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)