अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे यमुनानगर के सभी सरकारी व निजी स्कूल, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 09:50 PM (IST)

यमुनानगर : जिले के कई क्षेत्रों में जल जमाव, पेड़ गिरने, नागरिक सुविधाओं में व्यवधान के कारण और व्यापक जनहित और छात्रों की सुरक्षा के लिए यमुनानगर जिलाधिकारी ने अगले दो दिनों 14 व 15 जुलाई तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। जिले के सभी सरकारी, निजी (प्ले स्कूल आदि सहित) अगले दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि इस समय यमुनानगर बाढ़ से काफी ज्यादा प्रभावित है। जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)