यमुनानगर SP ने बदमाशों को चेताया, कहा- इन्हें क्रिमिनल नहीं भिखारी कहें...
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:00 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में SP का पदभार संभालते ही सुरेंद्र भौरिया एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। SP ने बदमाशों को सख्त लहजे़ में चेतावनी दी है। उन्होनें कहा कि किसी को इनसे डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस जिले के सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होनें नशे के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।
SP सुरेंद्र भौरिया ने कड़े शब्दों में कहा कि जो भी बदमाश फिरौती या लूटपाट करता है, उसे क्रिमिनल नहीं बल्कि उसे भिखारी कहें, क्योंकि उनका काम मांगना है। एसपी ने जिले के लोगों और व्यापारियों से अपील किया कि अगर कोई भी धमकी देता है तो तुरंत संबंधित थाने को इसकी सूचना दे इसके बाद पुलिस कार्रवाई भी करेगी और उसे सुरक्षा भी प्रदान करेगी।
नशे के खिलाफ मांगा सामाजिक सहयोग
SP सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा लेवल पर कई मुहिम भी चलाई जा रही हैं। यह डिमांड और सप्लाई से जुड़ी हैं, जो सप्लाई को तोड़ने के लिए पुलिस ड्रग पेडलर पर लगाम लगा रही हैं। नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। डिमांड के लिए उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक तौर पर लोगों से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई नशा बेचता है तो व्यक्ति को निजी तौर पर आगे आना चाहिए। अगर कोई मां-बाप अपने बेटे का नशा छुड़वाना चाहता है उसके लिए भी अलग-अलग नशा मुक्ति केंद्र खोले गए हैं उसे नशे से भी दूर रखा जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)