हरियाणा में डंकी में भेजने वाले सभी एजेंटो की होगी गिरफ्तारी, SIT ने सभी SP को लिखा पत्र
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 12:21 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: अमेरिका से वापस भेजे गए हरियाणा के युवाओं ने वहां से आप बीती बताई है, वहीं अजेंटो पर भी बड़े आरोप लगाए है। लोगों को जिन एजेंटों ने डंकी रुट के जरिए भेजा था, उन पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। ऐसे मामलों के लिए प्रदेश में पहले से गठित एसआईटी ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा है कि ऐसे एजेंटों की सूची बनाई जाए और उन कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसी बीच कुरुक्षेत्र में अमेरिका से लौटे सभी 14 लोगों की शिकायत वीरवार को ही ले ली गई। फतेहाबाद के भूना में भी पुलिस लौटे प्रवासी के घर पहुंची थी। एसआईटी के प्रमुख सिबास कविराज की ओर से लिखे गए पत्र के अनुसार, जिस-जिस जिले में युवाओं की वापसी हुई है, वहां की स्थानीय पुलिस युवाओं के घर खुद जाएगी और उनकी शिकायत लेगी।
इसके बाद उनको भेजने वाले सभी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी। जैसे-जैसे डंकी रूट से आने वाले युवाओं की संख्या बढ़ेगी, उनका नाम भी पुलिस रिकॉर्ड में जुड़ता जाएगा। सभी जिलों में ट्रैवल एजेंसियों के पंजीकरण की जांच भी की जाएगी।