चमत्कारी कुंड! फरीदाबाद के इस कुंड में स्नान करने से दूर हो जाते हैं सभी दु:ख
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 12:36 PM (IST)
फरीदाबाद : आप ये सब तो सुनते ही होंगे ये कि ये चमत्कार हो गया...ऐसा हो गया लेकिन फरीदाबाद जिले के अरावली की पहाड़ियों में स्थित परसोंन मंदिर प्राचीन, धार्मिक और आस्था का केंद्र माना जाता है। इस मंदिर में विशेष कुंड स्थित है, जिसे लोग पाताल गंगा और पाराशर गंगा के नाम से जानते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस कुंड का जल दिव्य और चमत्कारी है। इस जल में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग, मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।
वहीं मंदिर के महंत ने बताया कि यह स्थान एक तपोस्थली है। इसका धार्मिक महत्व अत्यंत उच्च है, उनके अनुसार परसोंन कुंड में स्नान करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। चाहे कोई वायु दोष हो, भूत- प्रेत बाधा हो या फिर शारीरिक बीमारियां इस कुंड के जल में स्नान करने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)