Kaithal: हैफेड से 5.88 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, राइस मिलर व उसके ग्रांटरों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 09:34 PM (IST)
कैथल (कपिल) : गुहला पुलिस ने सोमवार 28 अक्टूबर को धान मिलिंग में 5.88 करोड़ की धोखाधडी करने के आरोप में एक राइस मिलर और उसके ग्रांटरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला डीएम हैफेड की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कैथल कार्यालय की अनुशंसा पर दर्ज किया गया है। इस संबंध में डीएम ने अपनी शिकायत में बताया कि खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के दौरान मैसर्ज गोयल फुड, चीका व मैसर्ज आत्मा राम राईस एण्ड जनरल मिल, चीका को उपायुक्त कैथल की अध्यक्षता में जिला मिलिंग कमेटी कैथल द्वारा हैफेड, कैथल को कस्टम मिलिंग कार्य के लिए आबंटित किया गया था।
पोलिसी, अनुबंध व सरकार के निदेर्शानुसार राईस मिलरों द्वारा चावल का पूर्ण भुगतान एफसीआई को निम्नानुसार करना था। इसमें मैसर्ज गोयल फुड चीका 75345.37 जून माह (100 प्रतिशत) 41 प्रतिशत, जुलाई माह (100 प्रतिशत) 44 प्रतिशत, अगस्त माह (100 प्रतिशत) 51 प्रतिशत, सितम्बर माह (100 प्रतिशत) 54 प्रतिशत तथा सरकार द्वारा चावल डिलीवरी की अंतिम विस्तारित अवधि 30 सितम्बर 2024 तक निर्धारित की गई थी। लेकिन दिनांक 30 सितंबर 2024 की डिलीवरी रिर्पोट के अनुसार अब तक मैसर्ज गोयल फुड, चीका द्वारा केवल 54 प्रतिशत चावल की डिलीवरी भारतीय खाद्य निगम को दी गई है जोकि लक्ष्य के अनुरूप नहीं थी। इसे लेकर राइस मिलर को बार-बार अवगत करवाया गया लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। यही नहीं उसके गारंटरों राम सिंह मैसर्ज परी ग्रेन ट्रेडर अनाज मंडी चीका, श्रीशेष मैसर्ज रिद्धि सिद्धि ग्रेन कुमार व्यापारी अनाज मंडी चीका और मोहित गोयल मैसर्ज गोतम फुड, चीका एवं रोहित गोयल (अधिकृत व्यक्ति मैसर्ज गोयल फुड चीका) द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
आरोप है कि निरीक्षण के दौरान आरोपी राइस मिलर के पास पर्याप्त स्टॉक भी नहीं पाया गया। इस प्रकार से आरोपी राइस मिलर द्वारा धान मिलिंग के नाम पर सरकार के साथ 5.88 करोड़ रुपये की धान लेते हुए उसके बदले में चावल नहीं दिया। जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)