Chhath Puja: इस बार घग्गर नदी के पानी में नहीं होगी छठ पूजा, महिलाएं  अब यहां देंगी सूर्य को अर्घ्य

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:46 PM (IST)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला में भी छठ पूजा की धूम है लेकिन, इस बार एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है। वैसे तो हर साल अंबाला में महिलाएं छठ पूजा पर घग्गर नदी में खड़ी होकर सूर्यदेव को जल अर्पण करती आ रही हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा।

दरअसल, घग्गर नदी में काफी प्रदूषण होने के चलते महिलाओं को कई बीमारियों का खतरा सता रहा था, जिसको लेकर लोकल 18 ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।  इस बार महिलाएं मां दुख भंजनी मंदिर के तालाब में सूर्य को अर्घ्य देगी।   सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं।

 वहीं छठ कमेटी द्वारा नए स्थान को उपलब्ध करवाने के बाद लोग भी कमेटी का धन्यवाद कर रहे हैं. सुधीर कुमार ने लोकल 18 को बताया कि हर साल छठ पूजा घग्गर नदी में करते थे, लेकिन इस बार घग्गर नदी का पानी काफी प्रदूषित होने के कारण कमेटी द्वारा अब यह छठ पूजा अंबाला के मां दुख भंजनी मंदिर के तालाब में की जा रही है. वहीं, उन्होंने अंबाला के सभी लोगों से अनुरोध किया कि वह सभी घग्गर नदी के दूषित जल में पूजा न करके मां दुख भंजनी मंदिर के तालाब में आकर पूजा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static