अंबाला में बड़ी पुलिस कार्रवाई, 11 आरोपी हथियारों समेत गिरफ्तार, कॉलेज चुनाव को लेकर तनाव

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 01:38 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 युवाओं को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद किए हैं। दरअसल, सनातन धर्म कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच तनाव चल रहा था, जिसमें कुछ छात्रों ने बाहर से लोगों को बुलाकर झगड़ा करने की योजना बनाई थी। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार सनातन धर्म कॉलेज में प्रधान पद के चुनाव को लेकर दो गुटों में झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक हथियारों के साथ कॉलेज के आसपास घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन गाड़ियों सहित 11 युवाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से कई धारदार हथियार और डंडे भी बरामद किए हैं।

जानकारी देते हुए सदर थाना SHO ने बताया कि अंबाला पुलिस शहर में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निगरानी रख रही है। SHO ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवाओं में से 6 बाहरी (आउटसाइडर) हैं, जिन्हें कॉलेज के छात्रों ने बुलाया था। साथ ही SHO ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों पर नजर रखें — वे कहां जा रहे हैं, किन लोगों के संपर्क में हैं और क्या गतिविधियां कर रहे हैं, इस पर ध्यान दें ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static