अंबाला: फैशन कोचिंग सेंटर पर पुलिस ने की छापेमारी, 3 लोगों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 06:58 PM (IST)

अंबाला(अमन): अंबाला के एक गोदाम में चल रहे ग्राबिज फैशन कोचिंग सेंटर में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 3 लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही पुलिस जरूरी दस्तावेज को इकठ्ठा करने में जुटी है। कोचिंग सेंटर में लगभग 20 से 25 बच्चों की कपड़े की ट्रेनिंग दी जाती है। पकड़े गए आरोपी यूपी के रहने वाले बताए जा रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है
ज्यादा जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर कोई कोचिंग सेंटर चल रहा था। जिसमें सभी बाहर के लोग है। कोई भी हरियाणा का रहने वाला नहीं है। जो भी लोग कोचिंग सेंटर में आते है उनके वाहन यूपी नंबर के है। जिसकी वजह से आमजन को भी थोड़ा शक हुआ कि कही रिहायशी इलाके में किसी तरह का गैर कानूनी काम तो नहीं हो रहा।
एसएचओ गौरव पुनिया ने बताया कि यहां पर कोई कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। सेंटर में बच्चों को कपड़े बेचने का काम सिखाया जाता था। जबकि पुलिस को कोई भी कपड़ा अंदर से नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की कोशिश करेंगी कि ग्राबिज फैशन कंपनी आखिर काम क्या करती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)