एक बार फिर सुर्खियों में अंबाला की Central Jail, चैकिंग के दौरान कैदियों से मिले 16 मोबाइल
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 03:30 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में रहती है। आए दिन बंदियों से मोबाइल फोन बरामद होने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके लिए पुलिस द्वारा जेल में चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन फिर भी हाई सिक्युरिटी कही जाने वाली अंबाला जेल में लगातार मोबाइल मिल रहे हैं। एक बार फिर से अंबाला की सेंट्रल जेल में कैदियों से तलाशी के दौरान मोबाइल बरामद किए गए है। इस बार जेल के हाई सिक्युरिटी वार्ड से 16 मोबाइल मिले हैं।
एसएचओ गौरव कुमार ने बताया कि जेल में तलाशी के दौरान कैदियों से 16 मोबाइल बरामद हुए हैं जिसमें 5-6 एंड्रॉयड फोन है और बाकी छोटे फोन है। इसके साथ ही मोबाइल के अलावा दो सिम चार्जर और 1- 2 बैटरी भी बरामद कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जाएगी की यह फोन कहां से खरीदे गए। इसके द्वारा किस-किस से बात की गई और यह इनके पास कैसे आए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)