डॉ. अंबेडकर भारत ही नहीं विश्व भर में हैं महान विभूति: सुरेंद्र कुमार

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 01:50 PM (IST)

डेस्क टीम : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर आद पूरा राष्ट्र कृतज्ञ होकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद कर रहा है। पूरी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखने में डॉ. अंबेडकर का योगदान उन्हें भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनियांं की महानतम विभूति बनाता है। अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर और दिल्ली पिछड़ा वर्ग के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने ये बात कही। 

हिसार के लघु सचिवालय में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में एक कार्यक्रम में शामिल सुरेंद्र कुमार ने कहा की भारत सदा से ही विविधताओं का देश रहा है. इसमें कई प्रकार के धर्म में आस्था रखने वाले अनेकों जातियों, सम्प्रदायों और सांस्कृतिक मान्यताओं वाले लोग सदा से रहे हैं। डॉ. अंबेडकर ने संविधान में प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक समानता के लिए संविधान में प्रावधान किए। साथ में महिलाओं सहित समाज के सभी शोषित , वंचित तपकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए क़ानून दिए. 

कांग्रेस नेता ने कहा की आज कुछ राजनैतिक ताक़तें संविधान के ढांचे को कमजोर करके देश में सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। ऐसी ताक़तों से लड़ना और देश के संवैधानिक ढांचे की रक्षा करना राजनैतिक दलों का ही नहीं अपितु हर भारतीय नागरिक का पहला कर्तव्य होना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static