खापों की चेतावनी के बीच छेड़छाड़ के आरोप में घिरे राज्य मंत्री संदीप सिंह यहां फहराएंगे तिरंगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 04:59 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : खेल विभाग की जूनियर महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे मंत्री संदीप सिंह खापों की चेतावनी के बावजूद अपने विधानसभा क्षेत्र पिहोवा में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगे। दरअसल सरकार द्वारा सूबे से सभी विधानसभा क्षेत्रों में झंडा फहराने वाले मुख्य अतिथियों की एक सूची जारी की गई है। इसके अनुसार राज्यापल बंडारू दत्तात्रेय कुरूक्षेत्र में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल जगाधरी में ध्वजारोहण करेंगे। इसी के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार में झंडा फहराएंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रदेश की कई खाप संदीप सिंह द्वारा ध्वजारोहण करने का विरोध कर सकती हैं।
खाप पंचायतों ने महापंचायत कर दी थी चेतावनी
बता दें कि बीते रविवार को ही झज्जर जिले के डावला गांव में धनखड़ खाप के चबूतरे पर एक महापंचायत हुई थी। इसमें प्रदेशभर से विभिन्न खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। महापंचायत में छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों का विरोध करने का फैसला लिया गया था। यही नहीं खाप प्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए कहा था इस बार संदीप सिंह को गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने नहीं दिया जाएगा। खाप प्रतिनिधियों ने एकमत होकर सरकार को इस मामले में 23 जनवरी तक आरोपी मंत्री की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की चेतावनी भी दे रखी है। ऐसे में 23 जनवरी के बाद खाप एक बार फिर इस मामले में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। यही नहीं संदीप सिंह द्वारा पिहोवा में ध्वजारोहण की खबर मिलने और 23 जनवरी का अल्टीमेटम खत्म होने पर भी खाप प्रतिनिधियों द्वारा एक बार फिर से पंचायत कर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)