अमित शाह ने एनएसजी के नए परिसर का किया उद्घघाटन, मानेसर में छाया खुशी का माहौल

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 01:05 PM (IST)

मानेसर : राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) मानेसर के प्रांगण में खुशियों का माहौल छाया है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के नए परिसर के उद्धाटन के अवसर पर कमांडो खुशी मना रहे हैं। मीडिया प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के नए परिसर का उद्घाटन कोलकाता के न्यू टाउन में किया गया है। यहां पर एनएसजी के कमांडो ओर अधिकारियों के प्रक्षिक्षण के लिए बुनियादी ढ़ांचा, शूटिंग रेंज, तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

इस मौके पर अपने भाषण के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि आज भारत में ऐसी चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था है, जिसके लिए देश लंबे समय से तरस रहा था। हम एक ऐसी रुपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिले। केन्द्र की मोदी सरकार सैनिकों के परिवारों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही हे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static