खुशी का पल: हरियाणा में एक ही परिवार के 3 भाई आर्मी में भर्ती, एक नायब सूबेदार तो 2 अग्निवीर

punjabkesari.in Saturday, Jun 28, 2025 - 04:14 PM (IST)

नूंह : नूंह में एक परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। यहां एक ही परिवार के 3 भाई आर्मी में भर्ती हुए हैं। 2 भाई अग्निवीर हैं जिनका नाम अफरोज और मोहम्मद अफसार है। वह दोनों ​​​​​​8 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार को घर लौटे, तो पूरे गांव ने फूल और गले में नोटों के हार डालकर स्वागत किया। दोनों वर्दी पहनकर ही गांव में पहुंचे। इनका एक भाई अंसार अहमद 2019 में सेना में भर्ती हुआ था, जो वेस्ट बंगाल में नायब सूबेदार के पद पर तैनात है। 

जानकारी के मुताबकि अफरोज और अंसार दोनों सगे भाई हैं, जबकि अफसार उनके सगे चाचा का बेटा है। अफराज की ट्रेनिंग पटना में बिहार रेजिमेंट में हुई। वहीं अफसार की ट्रेनिंग हैदराबाद में अटलरी रेजिमेंट के सेंटर में हुई। ट्रेनिंग के बाद दोनों को पोस्टिंग भी मिल गई है। जिसमें अफराज की पोस्टिंग कोलकाता में और अफसार की बठिंडा में हुई। पहली बार एक ही परिवार के 3 युवाओं का सेना में भर्ती होने पर पूरे परिवार व गांव में खुशी है।

​​​​​(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static